![गर्भधारण के क्यों जरुरी है स्वस्थ अंडाशय ? क्या है अंडो की भूमिका - डॉ. लिप्सा मिश्रा - YouTube](https://i.ytimg.com/vi/sWNgw_quHIw/maxresdefault.jpg)
OVARY, EGG, PCOS, ENDOMETRIOSIS, INFERTILITY, SONOGRAPHY, IVF अधिक जानकारी के लिए कॉल करें 07665008031 इन्दिरा आई वी एफ, भुवनेश्वर महिला में गर्भधारण के लिए ओवरी (अंडाशय) का स्वस्थ होना आवश्यक होता है | हर महिला के शरीर में दो अण्डाशय होते हैं जो बच्चेदानी के साथ ट्यूब के माध्यम से जुड़े होते हैं, इसमें हर माह अण्डे बनते हैं जो हर माहवारी के बाद बढ़़ते है और उनमें से एक अण्डा विकसित होकर फूटता है और बाहर ट्यूब में आ जाता है इस दौरान संबंध बनाने से शुक्राणु और अण्डे का मिलन होता है जिससे गर्भधारण हो जाता है । सामान्य तरीके से गर्भधारण के लिए 20 से 30 वर्ष की उम्र अच्छी मानी जाती है क्योंकि इसके बाद अण्डों की संख्या और गुणवत्ता में कमी आ जाती है । कई प्रयासों के बाद भी सामान्य तरीके से गर्भधारण नहीं होने वाली महिलाओं में सामान्यतया अंडाशय से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं जैसे जन्म से ही अंडेदानी छोटी, अण्डाशय में पानी की गांठ (ओवेरियन सिस्ट)या खून की गांठ (एंडोमेट्रियोसिस) जिससे अंडेदानी खराब हो जाती है और उसमें अण्डे की गुणवत्ता में कमी आ जाती है, कई महिलाओं में टीबी या इंफेक्शन की वजह से अंडा, ट्यूब और यूट्रस आपस में चिपक जाते हैं जिससे अण्डा ट्यूब में नहीं आ पाता, पीसीओडी की प्रोब्लम, कुछ महिलाओं को कैंसर जैसी बिमारी होती है जिसमें कीमोथैरेपी जैसे उपचार के कारण उसके अण्डाशय पर बहुत बुरा असर पड़ता है। महिलाओं में अंडाशय से जुड़ी समस्याओं को जानने के लिए खून व कुछ अन्य जांचे की जाती हैं। एएमएच की जांच से अण्डों की संख्या के बारे में पता लगाया जाता है। अंडाशय की समस्या में भी आईवीएफ की विभिन्न तकनीकों से संतान प्राप्ति की जा सकती है। अंडाशय में निःसंतानता का कारण सामने आने के बाद उपचार किया जा सकता है। जिन महिलाओं के अण्डों में खराबी आ गयी है, उम्र अधिक हो गयी है, या किसी अन्य कारण से अपने अण्डों से माँ नहीं बन सकती वे डोनर एग की सहायता से संतान प्राप्ति कर सकती हैं। अंडाशय में समस्या होने पर गर्भधारण में दिक्कत आती है ऐसे में आईवीएफ तकनीक लाभकारी साबित हो रही है | इन्दिरा आई.वी.एफ. एवं टेस्ट ट्यूब बेबी कॉल करें 07665008031 अपनी पुरानी रिपोर्ट्स whats app करें 07665008031 या e-mail करें -Indiraivfhelp@gmail.com
गर्भधारण के क्यों जरुरी है स्वस्थ अंडाशय ? क्या है अंडो की भूमिका - डॉ. लिप्सा मिश्रा - YouTube |
11 Likes | 11 Dislikes |
2,078 views views | 106,845 followers |
How-to & Style | Upload TimePublished on 11 Nov 2017 |
No comments:
Post a Comment