इन्दिरा आईवीएफ़, उदयपुर TUBE, OVERY, UTERUS,INFERTILITY, SPERM, LAB, IVF अधिक जानकारी के लिए कॉल करें 07665008031 फैलोपियन ट्यूब & औरत के शरीर में अण्डाशय (ओवरी) और बच्चेदानी (यूट्रस) को जोड़ने के लिए (यूट्रस) के दोनों तरफ ट्यूब होती हैं। गर्भधारण के लिए महिला की ओवरी से एक परिपक्व अंडा निकलकर इन ट्यूब में आता है जहाँ वह पुरुष के शुक्राणु के साथ फर्टिलाइज होकर भ्रूण बन जाता है तथा इन टयूब्स के माध्यम से यूट्रस में आकर चिपक जाता है। भ्रूण द्वारा यूट्रस में आकर चिपकने की यह प्रक्रिया गर्भधारण कहलाती है। फैलोपियन ट्यूब्स के दो सिरे होते हैं जिनमें से एक हिस्सा ओवरी की तरफ तथा दूसरा यूट्रस की तरफ जुड़ता है, इन दोनों में से किसी भी जगह ब्लॉकेज आ जाने के कारण गर्भधारण में समस्या आती है। यह ब्लॉकेज ट्यूब्स में एक या फिर दोनों तरफ हो सकता है| अगर ब्लॉकेज ओवरी के तरफ है तो अंडा ट्यूब में नहीं आ पायेगा जिससे फर्टिलाइजेशन नहीं होगा। अगर यह ब्लॉकेज यूट्रस की तरफ है तो शुक्राणु ट्यूब में नहीं आ पाएंगे और परिणामस्वरुप गर्भधारण में समस्या उत्पन्न होती है| ट्यूब ब्लॉक या खराब होने के कई कारण होते हैं जिनमें से मुख्यतः ट्यूब में पानी भरना,पेल्विक इंफ्लेमेट्री डिजीज, इंफेक्शन होना, चोट के कारण नुकसान होना, जन्मजात ब्लॉक होना, टी.बी. की बीमारी आदि प्रमुख हैं। महिला की टयूब खुली हुयी है या नहीं कुछ टेस्ट किये जाते हैं | ट्रांस वेजायिनल स्कैन, हिस्ट्रो साईफिन्जोग्राफी, सोनोसालपिंजोग्राफी, लेप्रोस्कोपी माध्यम से समस्याओ को जाना जा सकता है, इसके बाद ईलाज शुरू किया जा सकता है | पहले जिन महिलाओं की ट्यूब बंद या खराब थीं, वे संतान प्राप्ति नहीं कर पाती थी लेकिन 1978 में आईवीएफ तकनीक का आविष्कार इन्हीं महिलाओं को संतान सुख देने के लिए हुआ जिनकीं ट्यूब ब्लॉक्ड थीं, आईवीएफ़ से कई महिलाओं को ब्लॉक्ड ट्युब्स में भी संतान प्राप्ति हुई है | कई महिलाएं नसबंदी का ऑपरेशन करवा लेती है, बाद में किसी कारणवश उन्हें संतान प्राप्ति की इच्छा रहती है लेकिन नसबंदी के कारण वे गर्भधारण नहीं कर पाती हैं ऐसी महिलाएं नसबंदी खोलने का ऑपरेशन करवाए बिना आईवीएफ तकनीक से संतान सुख पा सकती हैं| इन्दिरा आई.वी.एफ. एवं टेस्ट ट्यूब बेबी कॉल करें 07665009015 अपनी पुरानी रिपोर्ट्स whats app करें 07665008031 पुरानी रिपोर्ट्स e-mail करें -help@indiraivf.in
संतान सुख बंद ट्यूब में संभव-आईवीएफ़ कारगर तकनीक । डॉ.शवेता दाधीच । - YouTube | |
37 Likes | 37 Dislikes |
8,562 views views | 106,845 followers |
How-to & Style | Upload TimePublished on 12 Jul 2017 |
No comments:
Post a Comment